ताजा खबर

स्टेट बार काउंसिल चुनाव के 21 नवंबर तक आएंगे नतीजे
18-Nov-2025 1:26 PM
स्टेट बार काउंसिल चुनाव के  21 नवंबर तक आएंगे नतीजे

हाईकोर्ट में दी गई जानकारी, अगली सुनवाई 25 को

छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल ने हाई कोर्ट को अवगत कराया है कि काउंसिल चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न कर ली गई है और फिलहाल मतगणना अंतिम चरण में है। काउंसिल की ओर से बताया गया कि अंतिम परिणाम 21 नवंबर तक घोषित कर दिए जाएंगे। हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर निर्धारित की है।

इस बार के चुनाव में 25 पदों पर 105 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसके चलते मुकाबला बेहद रोचक और कड़ा है। मतदान 30 सितंबर को हुआ था, जिसके बाद 13 अक्टूबर से हाई कोर्ट परिसर में मतगणना चल रही है। पूरे प्रदेश के बैलेट पेपर बिलासपुर लाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की जा रही है। इस बार रिकॉर्ड संख्या में अधिवक्ताओं ने वोट डाले थे, जिसके कारण गणना प्रक्रिया लंबी हो रही है। चुनाव अधिकारी के मुताबिक मतगणना 25 चक्रों में पूरी होगी। जारी गणना में अब तक पांच सदस्य आवश्यक 5,320 अंक हासिल करने के बाद निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं। इनमें कमल किशोर पटेल, शत्रुघ्न सिंह साहू, बृजेश पांडे, शैलेन्द्र दुबे और रविन्द्र पाराशर शामिल हैं।

 


अन्य पोस्ट