ताजा खबर

स्पीकर डा. सिंह का ट्वीट- न‌ए विधानसभा भवन में एक नए भविष्य को लेकर आशान्वित
18-Nov-2025 9:58 AM
 स्पीकर डा. सिंह का ट्वीट-  न‌ए विधानसभा भवन में एक नए भविष्य को लेकर आशान्वित

रायपुर, 18 नवंबर। 25‌वर्ष पुराने छत्तीसगढ़ के  विधानसभा भवन में आज सदन की  आखिरी बैठक होगी।  इसके बाद विधानसभा की बैठकें आगामी शीतकालीन सत्र से नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में होगी।

इस मौके पर स्पीकर 
रमन सिंह ने ट्वीट किया है- आज विधानसभा में आयोजित सत्र नए विधानसभा भवन में प्रवेश से पूर्व अपने वर्तमान विधानसभा भवन की 25 वर्ष की गौरवशाली यात्रा के लिए समर्पित है। इस भवन से हमारे सभी सदस्यों का आत्मीय जुड़ाव रहा है और प्रदेशवासी भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इस भवन से जुड़े रहे हैं। इस सत्र में आज जब हमारे 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर हम चर्चा करने जा रहे हैं, तब पूरा प्रदेश एक नए भविष्य और नए विधानसभा भवन को लेकर आशान्वित है।


अन्य पोस्ट