ताजा खबर

कर्नाटक के चिड़ियाघर में जीवाणु संक्रमण से 31 काले हिरणों की मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
17-Nov-2025 7:49 PM
कर्नाटक के चिड़ियाघर में जीवाणु संक्रमण से 31 काले हिरणों की मौत, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

बेलगावी (कर्नाटक), 17 नवंबर। कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने सोमवार को बताया कि यहां एक चिड़ियाघर में जीवाणु संक्रमण के कारण मात्र चार दिनों में ही 31 काले हिरणों की मौत हो गई।

इस घटना के कारण कित्तूर रानी चेन्नम्मा चिड़ियाघर में काले हिरणों की संख्या घटकर सात रह गई है, जिसके बाद सरकार ने उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है।

चिड़ियाघर के सूत्रों के अनुसार, आठ हिरणों की मौत बृहस्पतिवार को हुई थी, जबकि 20 की मौत शनिवार को हुई।

पिछले दो दिनों में इस केंद्र में तीन और काले हिरणों की मौत हो गई।

मंत्री खंड्रे ने बेलगावी पहुंचने के बाद चिड़ियाघर के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए खंड्रे ने इन मौतों पर ‘गहरा दुख’ व्यक्त किया तथा इनमें बीमारी के स्रोत और प्रसार का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा पाया गया है कि इन काले हिरणों की मौत जीवाणु संक्रमण के कारण हुई है और हमारे अधिकारी एवं पशु चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं।’’

मंत्री ने कहा कि अन्य चिड़ियाघरों में यह बीमारी न फैले इसके लिए सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे है।

खंड्रे ने कहा, ‘‘काले हिरणों में इस बीमारी के फैलने का कारण पता लगाने के लिए मैने एक उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। हमने बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान से विशेषज्ञ भेजे हैं और हमारे अधिकारी इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के संपर्क में हैं।’’

उन्होंने कहा कि शेष काले हिरणों को बचाने के निर्देश दिए गए हैं। खंड्रे ने कहा कि भविष्य में फिर ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

काले हिरणों में जीवाणु संक्रमण के प्रकोप की तुलना कोविड-19 से करते हुए मंत्री ने कहा कि कोई भी इन घटनाओं का पूर्वानुमान व्यक्त नहीं कर सकता। (भाषा)


अन्य पोस्ट