ताजा खबर
कृष्णा हाइट्स में बंधक बनाकर डकैती, 2 महिला समेत 5 गिरफ्तार
17-Nov-2025 7:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 नवंबर। कमल विहार के कृष्णा हाइट्स में बंधक बनाकर डकैती करने वाली 2 महिला,एक नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से एक महिला पूजा सचदेव ने स्वयं को पुलिस इंस्पेक्टर बताया था। जबकि वह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इस पर पूर्व में हत्या, मारपीट, आबकारी एक्ट, नारकोटिक एक्ट सहित 01 दर्जन से अधिक अपराध में जेल जा चुकी है।इनसे डकैती में कुल 2.20 लाख के सामान जब्त किए गए हैं।
रोशिता तिर्की ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार वह 14 नवंबर को कृष्णा हाईट्स कमल विहार में रह रहे अपने भाई के फ्लैट में रात करीबन 12.00 बजे गई थी। वह अपने भाई के लिए कपड़ा और खाना छोड़कर वापस घर जाने निकली थी। तभी देखा कि पूजा सचदेव 03 पुरूष एवं 01 महिला के साथ खड़ी थी जो शराब पिए हुए प्रतीत हो रहे थे। उन्होने रोहिता तथा उसके भाई-बहन को देखकर तुम लोग किसके यहां आये पूछकर स्वयं को हम लोग पुलिस वाले बताया। इस पर प्रार्थिया द्वारा उन्हें अपने भाई के यहां आई थी बताया गया। तभी तीनों व्यक्ति एवं महिला के द्वारा मिलकर रोहिता तथा उसके भाई-बहन को पकड़कर उसके भाई के कमरे में ले जाकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पर उनके द्वारा अपने पास रखे चाकू को निकालकर रोहिता के भाई के गले में टिकाकर सभी को रस्सी से बांध दिये एवं कमरा बंद कर दिये एवं पैसे की मांग करने लगे तथा डरा धमकाकर रोहिता की बहन तथा भाई केे ए.टी.एम. से नगदी रकम, कमरे में रखा लैपटॉप, गैस सिलेण्डर तथा बाइक लूट कर फरार हो गये। मुजगहन पुलिस धारा 310(2), 74 दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही थी।
इसमें पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज खंगाल आरोपियों की पहचान पूजा सचदेव, असीमा राव, निखिल सचदेव, अंकित सोनी के रूप में चिह्नित किया। और आज गिरफ्तार किया। उनसे से लूट की 01 बाइक, गैस सिलेण्डर, बर्तन, लैपटॉप, 06 मोबाईल फोन, 15,000/- रूपए नगदी रकम, ए.टी.एम. कार्ड घटना में प्रयुक्त 01 दोपहिया वाहन जप्त किया।
गिरफ्तार-
01. पूजा सचदेव पति बल्ली गावली 30 पता कृष्णा हाईट्स कमल विहार ब्लाक ए. रूम न० 106 मुजगहन।
2. आसीमा राव पति निखिल राव 26 राजा तालाब नूरानी चौक सिविल लाईन ।
3 निखिल सचदेव पिता जुहाउल कुरैशी 18 रावतपुरा कालोनी फेस-2 टिकरापारा ।
4. अंकित सोनी 18 रावतपुरा कालोनी फेस-2 टिकरापारा ।
5. नाबालिग ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


