ताजा खबर

1 दिसंबर से मंत्रालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस, मशीनें लगीं
17-Nov-2025 4:48 PM
1 दिसंबर से मंत्रालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस, मशीनें लगीं

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 17 नवंबर ।
साप्रवि ने 1 दिसंबर से बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू करने तकनीकी तैयारी तेज कर दी है। मंत्रालय अधीक्षण शाखा (रजिस्ट्रार) द्वारा प्रवेश  गेट पर इलेक्ट्रॉनिक पंच  डिवाइस लगाए जा रहे हैं। इन मशीनों में उंगली या न‌ए आईकार्ड पंच कर अधिकारी कर्मचारी अपने अटेंडेंस सबमिट कर सकेंगे। सोमवार को महानदी भवन के गेट ए,बी सी डी में ये डिवाइस लगाए गए हैं। इनमें से एक गेट सीएम, मंत्री आते जाते हैं। गेट बी मंत्री, अधिकारी सभी के लिए कामन गेट है। गेट डी तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए है। वैसे ये डिवाइस सभी गेट में लगाए गए हैं। अधिकारी कर्मचारी या तो मशीन के पास पहुंच कर अटेंडेंस लगा सकते हैं। यह भी बताया गया है कि डिवाइस का कनेक्ट कवरेज एरिया करीब 50 मीटर  रहेगा। सभी मशीनें  1 दिसंबर से एक्टिवेट कर दी जाएंगी। तब तक के लिए मशीनें ट्रायल पर होंगी। 

इस बीच  सुबह 9 बजे से वर्किंग आवर को लेकर ऊहापोह बना हुआ है। यह कहा जा रहा है कि इसे कुछ महीनों के लिए स्थगित किया गया है। आफिस अभी की तरह 10-5.30 तक ही संचालित होगा। वहीं न‌ए आईकार्ड में मंत्रालय महानदी भवन का मुद्रण को लेकर विरोध बना हुआ है। कर्मचारी संघ 21 नवंबर को अब तक जारी सभी आईकार्ड जमा करने की तैयारी कर रहा है।


अन्य पोस्ट