ताजा खबर

युवक जान देने ट्रेन का इंतजार कर रहा था पुलिस ने अपने कब्जे में लिया
27-Oct-2025 9:42 PM
युवक जान देने ट्रेन का इंतजार कर रहा था पुलिस ने अपने कब्जे में लिया

महिला मित्र से विवाद के बाद ट्रैक पर गया था 
 
रायपुर, 27 अक्टूबर। युवती से हुए आपसी विवाद से तनावग्रस्त युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। वह जान देने  ट्रेन का इंतजार कर रहा था कि उसी बीच पुलिस ने वहां पहुंच उसे अपने कब्जे में लिया। पुलिस की समझाईश से उसकी जान बच गई। उसे परामर्श देकर घर भेज दिया गया। तेलीबांधा  निवासी इस युवक  का पिछले कुछ दिनों से उसकी एक महिला मित्र के साथ व्यक्तिगत रिश्तों को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। सोमवार को लगभग 11ः50 बजे युवक अपनी दुकान जाने के लिए घर से निकला। रास्ते में उसके मोबाइल फोन पर महिला मित्र का फोन आया, जिसके बाद दोनों के बीच पुनः विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर युवक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और अत्यधिक तनाव में आकर आत्महत्या का विचार कर लिया तथा अपनी स्कूटी में अकेले मंदिर हसौद परसदा रोड होते हुए रेलवे लाइन के पास स्थित रेडियम ब्रिज गया एवं अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर दी और पैदल जाकर रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया, जहां से गुजरने वाली ट्रेन के सामने आने की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी दौरान आसपास के लोगों ने युवक को पटरी पर खड़ा देखा और तत्काल सीएसपी माना  व थाना प्रभारी मंदिर हसौद को सूचना दी । सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को रेलवे ट्रैक से सुरक्षित हटाया। इसके बाद उसे थाने लाकर परिजनों को बुलाया गया।
 
युवक मानसिक तनाव में था और उसने स्वीकार किया कि आपसी विवाद से मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या करने का विचार किया था पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद युवक शांत हुआ और उसने दोबारा ऐसा कदम न उठाने का वादा किया। पुलिस द्वारा युवक को परिजन के सुपुर्द कर आवश्यक समझाइस दी है ताकि भविष्य में वह ऐसी स्थिति में दोबारा न पहुंचे।

अन्य पोस्ट