ताजा खबर

जानी-मानी अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का निधन
07-Nov-2025 8:42 AM
जानी-मानी अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का निधन

-रवि जैन

मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का गुरुवार (6 नवंबर 2025) को मुंबई के नानावटी अस्पताल में निधन हो गया.

1970 और 1980 के दशक में अपने अभिनय और गायन से मशहूर हुईं सुलक्षणा पंडित 71 साल की थीं.

सुलक्षणा पंडित के भाई ललित पंडित ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से फ़ोन पर बात करते हुए उनकी मौत की पुष्टि की और बताया कि गुरुवार के रात आठ बजे कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हुआ.

सुलक्षणा पंडित ने साल 1975 में आई फ़िल्म 'उलझन' से बतौर हीरोइन अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जिसमें उनके हीरो संजीव कुमार थे.

इसके बाद उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में ‘संकोच’, ‘हेराफेरी’, ‘अपनापन’, ‘खानदान’, ‘धरम कांटा’, ‘चेहरे पे चेहरा’, ‘वक़्त की दीवार’ जैसी तमाम फ़िल्मों में अभिनय किया था.

उन्होंने अपने दौर के कई बड़े अभिनेताओं जैसे संजीव कुमार, जितेंद्र, राजेश खन्ना, शशि कपूर, विनोद खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम किया था.

सुलक्षणा ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत लता मंगेशकर के साथ फ़िल्म ‘तक़दीर’ (1967) के ज़रिए एक बाल गायिका के रूप में की थी.

बाद में एक प्लेबैक गायिका के रूप में उन्होंने किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, शैलेंद्र, येशुदास, महेंद्र कपूर, उदित नारायण समेत तमाम बड़े सिंगर्स के साथ गाने गाए थे और अपने दौर के मशहूर संगीतकारों के निर्देशन में काम किया था.

उन्होंने हिन्दी के अलावा बंगाली, ओड़िया, गुजराती और मराठी गीतों को भी अपनी आवाज़ दी थी.

सुलक्षणा पंडित का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मुंबई में किया जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट