ताजा खबर

विजय सिन्हा के काफ़िले पर कथित हमले को लेकर कांग्रेस बोली- प्रशासन तो उन्हीं का है
07-Nov-2025 9:22 AM
विजय सिन्हा के काफ़िले पर कथित हमले को लेकर कांग्रेस बोली- प्रशासन तो उन्हीं का है

बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफ़िले पर कथित हमले के मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है.

पवन खेड़ा ने कहा, "प्रशासन तो उन्हीं का है. हम बार-बार कह रहे हैं कि आपका गुंडाराज चल रहा है, अब इसको ख़त्म करना है. आज उस गुंडाराज का शिकार आप ख़ुद हो गए क्योंकि लोगों का भी गुस्सा है."

पवन खेड़ा ने कहा, "हम हिंसक प्रतिरोध या विरोध के ख़िलाफ़ हैं क्योंकि हम ऐसी पार्टी हैं जिसने बिना हिंसा के विरोध करके अंग्रेज़ों को भगा दिया, तो हम हिंसा के ख़िलाफ़ हैं लेकिन विरोध तो है. जब आप विरोध के सारे दरवाज़े बंद कर देंगे, तो ज़ाहिर सी बात है सड़क पर गुस्सा दिखेगा, जो आज दिखा."

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का आरोप है कि गुरुवार को लखीसराय के एक गांव में उनके काफ़िले पर हमला हुआ.

वहीं लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्रा ने कहा, "इस घटना के लिए हमला शब्द बोलना बहुत उचित नहीं होगा."

उनके मुताबिक़ स्थानीय लोगों ने विरोध किया, नारेबाज़ी की. ज़िलाधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट