ताजा खबर
मतदाता सूची पुनरीक्षण कैसे और कब तक होगा कल सीईओ बताएंगे
27-Oct-2025 6:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दोपहर 12 बजे होगी प्रेस कांफ्रेंस
रायपुर, 27 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाना है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सीईओ यशवंत कुमार कल मंगलवार को दोपहर 12 बजे शास्त्री चौक, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर के स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
इस विशेष पुनरीक्षण के लिए छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची आज रात से फ्रीज कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ही सूची ओपन होगी। राज्य में 1 जनवरी 25 की स्थिति अनुसार इस समय मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 11 लाख पांच हजार 391 हो गई है। इनमें एक करोड़ चार लाख 27 हजार 842 पुरुष मतदाता, एक करोड़ छह लाख 76 हजार 821 महिला मतदाता और 728 तृती लिंग मतदाता शामिल हैं। इस विशेष पुनरीक्षण के बाद देखना होगा कि इनमें से कितने नाम कटते (डिलिट) होते हैं यह देखना होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


