ताजा खबर
वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में इसे लागू नहीं होने देंगे.
रविवार को एक रैली में तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारी सरकार बनेगी तो वक़्फ़ बोर्ड क़ानून का जो बिल है उसको तेजस्वी कूड़ेदान में फेंक देगा."
हालांकि तेजस्वी ने जिसे बिल बताया है वह अब अधिनियम बन चुका है.
आरजेडी नेता के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "उन्हें मालूम नहीं है कि केंद्र की संसद से जो क़ानून बना है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर लग गई है. किसी राज्य सरकार की हैसियत नहीं है कि वह उसको ख़त्म कर दे."
बीजेपी नेता ने कहा, "मुस्लिम समाज को गुमराह करने के लिए इस तरह का बयान दिया जा रहा है."
शाहनवाज़ हुसैन का कहना है कि आरजेडी ने उपमुख्यमंत्री फेस के उम्मीदवार की घोषणा की तो उन्होंने कोई मुस्लिम समाज से नहीं किया, जिसके लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा है.
उन्होंने कहा, "उनके (मुस्लिम) गुस्से को कम करने के लिए वक़्फ़ संशोधन अधिनियम को 'ख़त्म कर देंगे' इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं." (bbc.com/hindi)


