ताजा खबर

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों पर दिए कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर कांग्रेस ने क्या कहा
27-Oct-2025 10:51 AM
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों पर दिए कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर कांग्रेस ने क्या कहा

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से यौन हिंसा के मामले में बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर कांग्रेस नेता अरुण सुभाषचंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से यौन हिंसा के आरोप पर कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया था, जिसे लेकर उनकी आलोचना की जा रही है.

बीजेपी नेता के बयान पर अरुण यादव ने कहा, "मुझे बहुत आश्चर्य हो रहा है कि वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी के नेता इस तरह का बयान दे रहे हैं."

उन्होंने कहा, "उनके बयान से यह साफ़ होता है कि उनकी और उनकी पार्टी की और उनकी सरकार के नुमाइंदों की मानसिकता कैसी है."

कांग्रेस नेता ने इस घटना के लिए कैलाश विजयवर्गीय को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा, "वहां आपकी सरकार है और आप वहां के मंत्री हैं."

कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा था?

कैलाश विजयवर्गीय ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, "खिलाड़ियों का अचानक वहां से निकल जाना, बिना किसी को बताए ये थोड़ी सी उनसे ग़लती हो गई है. क्योंकि वहां उनकी पर्सनल और पुलिस सिक्योरिटी भी थी."

उनका कहना है कि खिलाड़ियों ने बाहर जाने की सूचना अपने कोच को नहीं दी थी.

उन्होंने कहा, "वे (खिलाड़ी) बात करते हुए निकल गईं, किसी का ध्यान नहीं रहा और यह घटना हो गई."

बीजेपी नेता कहते हैं, "इससे अब खिलाड़ी भी सीख लेंगे कि हम जब किसी दूसरे देश या शहर में जाएं तो अपनी सुरक्षा की चिंता भी करें." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट