ताजा खबर

सामान्य सभा को लेकर मीनल ने ली एम‌आईसी की बैठक
26-Oct-2025 8:20 PM
सामान्य सभा को लेकर मीनल ने ली एम‌आईसी की बैठक

रायपुर, 26 अक्टूबर। 29 तारीख को सामान्य सभा की बैठक की तैयारी पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने निवास कार्यालय में  एमआईसी सदस्यों के साथ बैठक की।

इसमें श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, डॉ. अनामिका सिंह, मनोज वर्मा, अवतार भारती बागल, दीपक जायसवाल, संतोष सीमा साहू, अमर गिदवानी, नंदकिशोर साहू, भोलाराम साहू,  खेम कुमार सेन और अधकारी शामिल हुए।

मीनल ने सभी एजेंडे और एक घण्टे के प्रश्नकाल की कार्यवाही हेतु पुख्ता प्रशासनिक तैयारियां तत्काल पूर्ण करवाने के निर्देश दिए है। 
महापौर ने सभी एमआईसी सदस्यों,  जोन अध्यक्षों भाजपा के सभी पार्षदों को नगर विकास पर  सकारात्मक चर्चा कर अपने विचार रखने का सुझाव दिया है।


अन्य पोस्ट