ताजा खबर
सिविल लाइन थाने में शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अक्टूबर। शहर जिला भाजपा ने एक फेसबुक पोस्ट पर आपत्ति कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने समर्थकों के माध्यम से जातीय संघर्ष पैदा करने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में भाजपा विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है, फेस बुक पेज पर सीएम विष्णु देव की फोटो लगा आपत्तिजनक गाने पोस्ट कर तेली समाज को भी अपमानित करने की कोशिश की गई है।

साहू ने कहा कि भूपेश बघेल ने अपने राजनीतिक हितों के लिए जातिगत विभेद पैदा करने की कोशिश की है, जिससे प्रदेश में अशांति फैल सकती है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि यह कार्रवाई राज्योत्सव और रजत महोत्सव के अवसर पर की जा रही है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
मोदी खुद तेली समाज से आते हैं। इसलिए भी समाज को अपमानित करने की कोशिश की गई है।
शिकायत करने वालों में शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, महामंत्री अमित मैसरी भी थे।


