ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने शनिवार को रायपुर जिला न्यायालय और परिवार न्यायालय का निरीक्षण किया। दीपावली अवकाश के बावजूद मुख्य न्यायाधीश द्वारा न्यायिक कार्यों की निरंतरता और न्यायालयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा जारी रखी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालयीन व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और पूर्व में पाई गई कमियों के निराकरण पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य न्यायाधीश ने रायपुर बार के अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने उनके आगमन पर खुशी जताई। इसके बाद उन्होंने न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली और पुराने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार जनरल रजनीश वास्तव, संयुक्त रजिस्ट्रार सह पीपीएस एम.वी.एन.एन. सुब्रमण्यम और प्रोटोकॉल अधिकारी आर.एस. नेगी भी मौजूद रहे।


