ताजा खबर

महिला नगर सैनिकों ने दीक्षांत समारोह में किया शानदार मार्चपास्ट
26-Oct-2025 12:04 PM
महिला नगर सैनिकों ने दीक्षांत समारोह में किया शानदार मार्चपास्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 अक्टूबर। नगर सेना विभाग के तहत बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों से भर्ती की गई नई महिला नगर सैनिकों का दस दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शनिवार को साइंस कॉलेज मैदान, सरकंडा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी होम गार्ड एल.पी. वर्मा शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद 279 नई भर्ती महिला होम गार्ड प्रशिक्षणार्थियों ने अनुशासन और कौशल का परिचय देते हुए शानदार मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डीआईजी वर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ प्रशिक्षण को सफल बनाने में सहयोग देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

दीक्षांत समारोह में जिला सेनानी बिलासपुर दीपांकर नाथ, जिला सेनानी रायगढ़ बी. कुजूर, साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रवीण पांडेय, फायर स्टेशन प्रभारी इंस्पेक्टर वेद नारायण सेन, परसदा और बिलासपुर एसडीआरएफ टीम के सदस्य, नगर सेना तथा अग्निशमन सेवा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला सैनिकों के परिजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और गर्व से अपने बेटियों के प्रदर्शन को देखा।

इस अवसर पर डीआईजी वर्मा ने कहा कि महिला नगर सैनिकों की भूमिका समाज में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण से उन्हें न केवल अनुशासन और आत्मविश्वास की सीख मिली है, बल्कि सेवा भावना भी और मजबूत हुई है।


अन्य पोस्ट