ताजा खबर
शराब घोेटाला, चैतन्य की जमानत पर 27 को सुनवाई
25-Oct-2025 10:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 अक्टूबर। 3200 करोड़ के शराब घोटाले में जेल भेजे गए चैतन्य बघेल के जमानत पर 27 को सुनवाई होगी। ईडी के विशेष न्यायाधीश अभियोजन और बचाव पक्ष का तर्क सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है। बचाव पक्ष ने जमानत आवेदन में बताया है कि शराब घोटाले में फरार आरोपी लक्क्ष्मीनारायण बंसल के बयान के आधार पर चैतन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई। जबकि उनके पक्षकार का शराब घोेटाले और मॅनीलान्डि्रग से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं अभियोजन पक्ष ने बताया कि शराब घोटाले की अवैध वसूली की रकम चैतन्य के पास पहुंचती थी। करीब 1000 करोड़ रुपए के अवैध लेन-देन का मुख्य आरोपी हैं। जांच के दौरान इसके इनपुट मिलने पर ही 18 जुलाई 2025 को छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में जेल भेजा गया है। वहीं प्रकरण की जांच चल रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


