ताजा खबर
मध्य प्रदेश के इंदौर में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहीं दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ एक व्यक्ति द्वारा यौन हिंसा किए जाने के मामले में बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है.
राजीव शुक्ला ने इस मामले में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "हम इस मामले की कड़ी निंदा करते हैं. लोगों को ये ध्यान रखना चाहिए कि वे (महिला खिलाड़ी) विदेशी मेहमान हैं उनका ख़याल रखना होगा. इंदौर पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया है. उस पर एक्शन लिया है. बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी अपनी तरफ़ से क़दम उठा रहा है. ‘’
राजीव शुक्ला ने कहा, "बीसीसीआई चाहता है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो.’’
पुलिस ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस द्वारा की गई शिकायत पर केस दर्ज किया है.
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (जो किसी महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग से संबंधित है) और धारा 78 (महिलाओं का पीछा करना या स्टॉकिंग) से संबंधित है, उनके तहत मामला दर्ज किया है.
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में खेला जा रहा है जिसका फ़ाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)


