ताजा खबर

प्रशांत किशोर ने क्यों कहा- 'अगर आप मुस्लिम हैं तो सिर्फ़ अल्लाह से डरें'
25-Oct-2025 10:02 PM
प्रशांत किशोर ने क्यों कहा- 'अगर आप मुस्लिम हैं तो सिर्फ़ अल्लाह से डरें'

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पूर्वी चंपारण की ढाका सीट पहुंचे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वोटरों से एनडीए और महागठबंधन को हराने की अपील की.

उन्होंने कहा, "बिहार में अब विकल्प है. अब लालू यादव के डर से आपको मोदी-नीतीश को वोट देने की ज़रूरत नहीं है. आपको मोदी के डर से लालू के लिए भी ‘केरोसिन तेल’ बनने की ज़रूरत नहीं है."

"पार्टियां वोट जुटाने के लिए बीजेपी का डर दिखाती हैं. लेकिन मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि बीजेपी से न डरें. अगर आप मुस्लिम हैं तो सिर्फ़ अल्लाह से डरें और अपने सामने सबसे अच्छा विकल्प चुनें.’’

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पहली बार बिहार में चुनाव लड़ रही है. बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट