ताजा खबर

शराबी शिक्षक होंगे बर्खास्त
13-Sep-2025 4:36 PM
शराबी शिक्षक होंगे बर्खास्त

स्कूल शिक्षा मंत्री के कड़े तेवर, एफआईआर भी होगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 13 सितंबर।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के शराब पीकर आने के मामले पर सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी और उन्हें बर्खास्त भी किया जाएगा।

सरगुजा और बस्तर संभाग में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के शराब पीकर आने की शिकायत सामने आई है। छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं भी हुई है। इन सब मामलों को नए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने गंभीरता लिया है। 

उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि शराबी शिक्षकों के खिलाफ पहले एफआईआर कराई जाएगी। और फिर जांच के बाद उन्हें सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। इस सिलसिले में सभी जिलों को पत्र भेजा जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट