ताजा खबर

देखें VIDEO : बदमाश लड़खड़ाते कदमों से गुंडागर्दी करना पाप है, कानून हमारा बाप के नारे लगाते रहे
13-Sep-2025 6:04 PM
देखें VIDEO : बदमाश लड़खड़ाते कदमों से गुंडागर्दी करना पाप है, कानून हमारा बाप के नारे लगाते रहे

रोहिणीपुरम गैंगवॉर क‌ई साथी फरार 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 13 सितंबर ।
रोहिणीपुरम गैंगवॉर में शामिल रहे चार  बदमाशों का डीडी नगर पुलिस ने आज जुलूस निकाला। सभी लड़खड़ाते कदमों से कराहते हुए गुंडागर्दी करना पाप है,कानून हमारा बाप के नारे लगाते चल रहे थे। सभी को कोर्ट में पेश किया गया। इन सभी को कल गिरफ्तार किया गया था जबकि इनके क‌ई साथी फरार हैं।

इससे पहले 11 सितंबर को को शाम 07 से 07.30 के मध्य प्रार्थी अपनी क्रेटा कार सीजी-04 एलएस-70738 में अपने दोस्त मोहम्मद अमान, आकाश ठाकुर के साथ साथ गोल चौक से सुन्दर नगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वासुदेव हास्पिटल के पास, रोहणीपुरम तालाब में शहरूख भण्डार अपनी एक्टिवा में आया तथा राजिक नागा, गौरव हेपट, शुभम मिश्रा एवं अन्य भी वहाॅं आ गये तथा आपसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के मध्य गाली गलौज जान से मारने की धमकियों के साथ  अपने पास रखे हाॅकी के स्टीक एवं नुकिले चीजों  से हमले किए। उक्त मारपीट से दोनों पक्षों के सिर एवं माथा तथा बाये हाथ, गर्दन के पीछे, दाहिने पैर के घूटना में चोट आया। प्रकरण में दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना डीडी नगर में कांउटर अपराध धारा 296, 109(1), 3(5)  410/25 धारा  109(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

प्रथम पक्ष के आरोपी 01. शुभम मिश्रा पिता मेजेश मिश्रा उम्र 29 साल साकिन आनन्द विहार जागृति कूल के पीछे, भाठागांव तथा आयुष अग्रवाल पिता स्व. जयंत अग्रवाल उम्र 24 साल निवासी युनी होम काॅलोनी रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।  
द्वितीय पक्ष के आरोपी ओम दुबे पिता राजीव दुबे उम्र 25 साल निवासी मोतीलाल नगर सरस्वी नगर 02. वैभव रंगी उर्फ हैप्पी रंगी पिता जितेन्द्र रंगी उम्र 25 साल निवासी व्हीआईपी चौक सुन्दर नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।  आज इन सबका जुलूस निकाला गया।


अन्य पोस्ट