ताजा खबर

निर्वाचन आयोग पर एसआईआर के जरिए हाशिए पर पड़े मतदाताओं को निशाना बना रहा है: वेणुगोपाल
12-Sep-2025 9:52 AM
निर्वाचन आयोग पर एसआईआर के जरिए हाशिए पर पड़े मतदाताओं को निशाना बना रहा है: वेणुगोपाल

कोलकाता, 11 सितंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग पर हाशिए पर पड़े समुदायों के मतदाताओं को चुनिंदा रूप से हटाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा है और वह सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के पक्ष में काम कर रहा है।

वेणुगोपाल ने इस कवायद के समय और मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने खासकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों और देश के गरीब लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए एसआईआर की योजना बनाई थी। चुनाव से ठीक पहले ऐसा करने के पीछे क्या मकसद है?’’

कांग्रेस नेता पार्टी की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करने के लिए कोलकाता आए हुए हैं।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग स्पष्ट रूप से इसमें शामिल है। यह पूरी तरह से सरकार का समर्थन कर रहा है। उसने अपनी निष्पक्षता खो दी है।’’

कांग्रेस नेता ने इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और संबंधित पक्षों से परामर्श नहीं किये जाने को लेकर भी आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘इतने बड़े अभियान से पहले सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा होनी चाहिए थी। ऐसा नहीं किया गया।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग कर रहे हैं। अगर एसआईआर मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए किया गया था, तो ठीक है। लेकिन अगर इसका उद्देश्य मतदाताओं को हटाना है, तो आप उसका समर्थन कैसे कर सकते हैं?’’

उन्होंने एसआईआर की कवायद को मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने और उन्हें वास्तविक मुद्दों से भटकाने की भाजपा की व्यापक रणनीति से जोड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का एक ही मकसद है, लोगों का ध्रुवीकरण करना, चाहे वह एसआईआर के जरिए हो या मतदाता सूची में हेराफेरी करके। वे लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मतदाताओं को यह बात समझ आ गई है।’’

हाल में संपन्न उपराष्ट्रपति चुनाव का उल्लेख करते हुए वेणुगोपाल ने ‘क्रॉस वोटिंग’ के मुद्दे पर सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया, लेकिन कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संवैधानिक अखंडता के रक्षक के रूप में पेश किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन की एकता अक्षुण्ण है। हम जानते थे कि उपराष्ट्रपति चुनाव एक आदर्श मुकाबला होगा और इस तरह हम सफल रहे।’’

उन्होंने हाल के मतदान को इस बात का संकेत बताया कि गठबंधन का वैचारिक आधार अब भी मजबूत है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अकेले मैदान में उतरेगी या वाम मोर्चे के साथ गठबंधन करेगी, वेणुगोपाल ने कहा कि इसका फैसला पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई करेगी।

इससे पहले वेणुगोपाल ने दावा किया कि भाजपा राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

पार्टी की एक संगठन बैठक की अध्यक्षता करने यहां आए वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘भाजपा जानबूझकर ध्यान भटकाने की रणनीति अपनाकर राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले बयानों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। जब भी राहुल गांधी कोई सच्चाई सामने लाते हैं, तो भाजपा की यही रणनीति होती है।’’

वेणुगोपाल ने दावा किया कि पूरे भारत में लोग ‘वोट चोरी’ के दावे पर विश्वास करते हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट