ताजा खबर

बोलेरो-कार टक्कर, 2 जिंदा जले, 3 जख्मी
12-Sep-2025 1:05 PM
बोलेरो-कार टक्कर,  2 जिंदा जले, 3 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 सितंबर।
बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम किलेपाल के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक तेज रफ्तार बोलेरो और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। इस हादसे में कार में सवार दो युवक जिंदा जल गए, जबकि अन्य तीन घायल अवस्था में बच निकले।

घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रही बोलेरो और दंतेवाड़ा से आ रही कार के बीच किलेपाल के पास अचानक टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कुछ ही पलों में दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। कार के पीछे सीट पर सवार एक युवक ने किसी तरह खुद को बाहर निकालकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार के ड्राइवर व अगली सीट पर सवार एक युवक बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए। बोलेरो में सवार युवक भी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे।

 

स्थानीय लोगों ने  हादसे को देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। 
जब आग बुझाई गई, तब कार से दो जल चुके कंकाल बरामद किए गए। घटना के बाद घायल युवकों को बेहतर उपचार हेतु मेकाज मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अस्पताल में भर्ती युवक से पूछताछ के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा। 
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।


अन्य पोस्ट