ताजा खबर

हाईकोर्ट की फटकार के बाद कोंडागांव का नवीन बस स्टैंड हुआ चालू
12-Sep-2025 11:38 AM
हाईकोर्ट की फटकार के बाद कोंडागांव का नवीन बस स्टैंड हुआ चालू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 12 सितंबर। बस्तर के कोंडागांव में बने 6.51 करोड़ रुपए लागत वाले नवीन अंतरराज्यीय बस स्टैंड में अब बसों का संचालन शुरू हो गया है। लंबे समय से यह परिसर बदहाल स्थिति में पड़ा था और यहां असामाजिक तत्वों ने डेरा जमा लिया था। इस मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को शासन और नगर निगम से जवाब पेश किया गया है।

गुरुवार को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने शासन की कार्रवाई से संतोष जताया। अदालत ने कहा कि बस स्टैंड की दशा पूरी तरह बदल गई है। अब यहां यात्रियों की आवाजाही हो रही है, दुकानें खुल चुकी हैं और बसों का परिचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन ने कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है।

हाईकोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि मामले की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। अगली सुनवाई अक्टूबर में निर्धारित की गई है। कोर्ट की फटकार और निगरानी के बाद शासन ने आवश्यक सुधार कार्य कर बस अड्डे को क्रियाशील बना दिया है।

 
 


अन्य पोस्ट