ताजा खबर

बैंक से निकले ग्रामीण से 50 हजार की लूट, नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार
12-Sep-2025 11:38 AM
बैंक से निकले ग्रामीण से 50 हजार की लूट, नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 12 सितंबर। रतनपुर थाना पुलिस की साइबर टीम ने लूट के मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह सफलता सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरी से मिली। आरोपी के पास से एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल, नगदी 45 हजार रुपये और दो स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं।

घटना 6 सितंबर की है। ग्राम भरारी निवासी रामनारायण ताम्रकार दोपहर लगभग 3 बजे एसबीआई बैंक, लखराम से 50 हजार रुपये निकालकर थैले में रखकर मोटरसाइकिल की डिक्की में डालकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे लखराम शराब भट्टी और सरवनदेवरी मोड़ के बीच पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने डिक्की में रखी रकम झपट ली और फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर रतनपुर थाना में अपराध दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने बैंक और रास्ते में लगे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें संदिग्ध युवक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल से पीड़ित का पीछा करते नजर आए। एक आरोपी का चेहरा स्पष्ट मिलने पर पुलिस ने पुराने अपराधियों और मुखबिरों से जानकारी जुटाई।

11 सितंबर को सूचना मिली कि संदिग्ध युवक ग्राम लखराम के आसपास घूम रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल, नगदी रकम 45 हजार रुपये, दो स्मार्टफोन, घटना के दौरान पहने कपड़े और गमछा बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी का नाम राकेश कश्यप (पिता कृष्णअवतार कश्यप, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम सेलर बैगापारा, सीपत) है। मामले में दूसरा आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर विधिवत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।

 


अन्य पोस्ट