ताजा खबर

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर 'वोट चोरी' के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही 'वोट चोरी के सबूत देने वाले हैं'.
राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम आपको डायनैमिक, एक्सप्लोसिव सबूत देने वाले हैं. पूरे देश में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा चल रहा है और आग जैसे फैल रहा है."
उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान के युवा आप अच्छी तरह सुनिए, सच्चाई है कि वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं. हम गारंटी के साथ आपको सबूत देने वाले हैं."
इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी के नेताओं को भी निशाने पर लिया.
उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोग जो भड़क रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप भड़किए नहीं, क्योंकि 'हाइड्रोजन बॉम्ब' जब आएगा सब साफ़ हो जाएगा."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगा रहे हैं. उनके आरोपों पर बीते महीने चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर जवाब दिए थे. (bbc.com/hindi)