ताजा खबर

-माजिद जहांगीर
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के डोडा में आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई के चीफ़ और विधायक मेहराज मलिक की पब्लिक सेफ़्टी एक्ट (पीएसए) के तहत गिरफ़्तारी के बाद डोडा के हालात तनावपूर्ण हैं.
37 साल के मेहराज मलिक अभी जम्मू के कठुआ जेल में बंद हैं.
डोडा ज़िले में बुधवार को प्रशासन ने बीएनएसएस की धारा 163 के तहत चार लोगों के जमा होने के अलावा भड़काऊ भाषण देने पर प्रतिबंध लगाया है.
बीते मंगलवार को डोडा के कई इलाक़ों में मलिक पर पीएसए लगाने के ख़िलाफ़ उनके समर्थकों और आम लोगों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया था.
मलिक जम्मू-कश्मीर के ऐसे पहले मौजूदा विधायक हैं, जिन्हें पीएसए के तहत बंद किया गया है.
डोडा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी हिंदी को फ़ोन पर बताया था कि मेहराज मलिक के ख़िलाफ़ शांति भंग करने के आरोप हैं.
पीएसए के तहत गिरफ़्तार किसी भी व्यक्ति को कुछ मामलों में दो साल तक सुनवाई के बगैर जेल में रखा जा सकता है.
मंगलवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच डोडा में झड़पें भी हुई थीं, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे.
प्रशासन ने डोडा में 14 सितंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह समेत जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने मालिक पर पीएसए लगाने की आलोचना की है. मुख्यमंत्री अब्दुल्लाह ने इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर मलिक ने कोई ग़लती की थी तो उसको विधानसभा के अंदर सुधारा जा सकता था.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बुधवार को जम्मू पहुंचे थे जहाँ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को कुचलना करना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने प्रवक्ता पी सेठ ने मालिक पर 'अभद्र भाषा' का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि वो 'बार बार ग़लतियां' करते रहे हैं.
मालिक ने साल 2024 में डोडा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर बीजेपी के उम्मीदवार को हरा कर चुनाव जीता था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डोडा आज भी बंद है और इंटरनेट सेवाएं को बंद किया गया है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ इलाकों में आज स्कूल खुले हैं, जबकि डोडा सिटी में सभी स्कूल बंद हैं.(bbc.com/hindi)