ताजा खबर

फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवती ने युवक से 71.50 लाख रूपए ठगे
12-Sep-2025 8:56 AM
फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवती ने युवक से 71.50 लाख रूपए ठगे

रायपुर, 12 सितंबर। फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवती ने युवक से 71.50 लाख रूपए ठग लिए। सरस्वती नगर पुलिस मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पड़ताल कर रही है। 

पुलिस के अनुसार बजरंग चौक कोटा निवासी डागेश्वर सिंह 47‌की कुछ महीने पहले श्रेया अग्रवाल नाम की युवती से फेसबुक पर फ्रेंडशिप हुई थी। बढ़ते विश्वास पर युवती के कहने पर आनलाइन ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा कमाने डागेश्वर ने निवेश करना शुरू किया।  उसने 1 जून से 10 सितंबर के बीच श्रेया के कहने और बताए एकाउंट में क‌ई डेट पर 71.50 लाख रूपए ट्रांसफर किए। मुनाफा न मिलने पर ठगी का अहसास होने पर कल देर रात थाने में श्रेया के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया ‌


अन्य पोस्ट