ताजा खबर
भूपेश को ‘पाटन सदन’ का संपत्ति कर अदा करने नोटिस
11-Sep-2025 6:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुख्यमंत्रीजी की इच्छा पूरी करूंगा…
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पुराने पाटन सदन की संपत्ति कर अदा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
बघेल ने फेसबुक पर लिखा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को 7258/- रुपए अदा करने का वचन देता हूँ!
वैसे तो शासकीय आवास में संपत्ति कर नहीं लगता, फिर भी जिस पाटन सदन को मैंने पौने दो साल पहले ही खाली कर दिया था, आज विष्णु देव सरकार ने मुझे नोटिस भेजा है.
मुझे बताया गया है कि मुझे 7258/- रुपए का भुगतान करना है.
भले ही यह नोटिस अवैध हो लेकिन फिर भी मैं माननीय मुख्यमंत्री जी की इच्छा पूरी करूँगा.
अच्छा है कि वे भी तैयार रहें क्योंकि उनकी सरकार ‘कुनकुरी सदन’ का भी तो टैक्स मांगेगी!
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे