ताजा खबर

रायपुर, 11 सितंबर। नोटिस लेकर सील करने निगम के अमले को देखते ही अर्बन आटो के संचालक ने बकाया टैक्स जमा कर दिया। नौ वर्ष का 16 लाख रूपए का टैक्स बकाया था। इसके एवज में 5 लाख रूपए जमा किए गए। वार्ड कमांक 41 के बकायादार श्रीमती रामदुलारी अग्रवाल पति जगदीश अग्रवाल की संपत्ति जिसमें वर्ष 2016-17 से बकाया राशि 1617433 का भुगतान नहीं किए जाने पर डिमांड बिल, नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं किए जाने पर अंतिम सूचना पत्र जारी किया गया था। इसके बाद भी भुगतान नहीं करने पर आज सील बंदी की कार्यवाही राजस्व विभाग के टीम द्वारा की गई। सील बंदी के दौरान किराएदार मृदुल शर्मा द्वारा मालिक रोहित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल तथा विमला देवी अग्रवाल की ओर से स्थल पर 5 लाख का चेक दिया गया । जोन कमिश्नर की अनुमति से सील बंदी की कार्यवाही पर रोक लगाई गई।
इसी तरह से वार्ड 67 में व्यावसायिक परिसर के बकायादार श्रीमती माया तिवारी के नाम से बकाया राशि 331328 रुपए होने पर सील किया । इसके बाद बकाया राशि का भुगतान करने पर सील खोली गई।