ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 सितंबर। बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 13 लाख रुपये के इनामी 6 नक्सली भी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।
यह संयुक्त कार्रवाई डीआरजी बीजापुर, थाना गंगालूर, भैरमगढ़, उसूर, आवापल्ली, तर्रेम, कोबरा 205 और सीआरपीएफ की 196 व 62वीं बटालियन द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई।
गंगालूर क्षेत्र से 3 नक्सली, भैरमगढ़ से 3 नक्सली (2 इनामी), आवापल्ली से 8 नक्सली (1 इनामी), उसूर से 8 नक्सली (3 इनामी), तर्रेम से 4 नक्सली (1 इनामी) शामिल हैं।
पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से आईईडी , कुकर बम, टिफिन बम, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, कार्डेक्स वायर, मल्टीमीटर, बैटरियाँ, बिजली की तार, जमीन खोदने के औजार नक्सली संगठन से संबंधित बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट आदि बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि वे पुलिस पार्टी को क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे। मौके से बरामद सामग्री को गवाहों की मौजूदगी में विधिवत जब्त किया गया।
इनामी नक्सली में मुन्ना पोटाम - बटालियन नंबर 01 का सदस्य, ईनाम 8 लाख, अर्जुन अटामी उर्फ गुड्डी - मिलिशिया सेक्शन कमांडर, ईनाम 1 लाख, पायको माड़वी उर्फ सोनी उर्फ टोकड़ी - पार्टी सदस्य, ईनाम 1 लाख, कृष्णा पोडियाम - मिलिशिया सेक्शन कमांडर, ईनाम 1 लाख, रामा काका - डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 1 लाख, मनी मडक़म उर्फ गोला मंडी - जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनाम 1 लाख।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर, उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। यह कार्रवाई नक्सल नेटवर्क पर एक करारा प्रहार मानी जा रही है।