ताजा खबर

पति, पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या की आशंका
नरेश शर्मा
रायगढ़, 11 सितंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता )। आज सुबह रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव के राजीव नगर के बंद घर से अहसहनीाय बदबू आ रही थी। दरवाजा तोड़ पुलिस घुसी तो एक घर के पिछवाड़े से मिट्टी में दबे चार शव बरामद हुए- पति बुधराम, पत्नी सहोद्रा और उनके दो मासूम बच्चे अरविंद व शिवांगी।
आशंका है कि इस दिल दहला देने वाली हत्या को अंजाम चार दिन पहले दिया गया था। आरोपी ने वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश में चारों शवों को उसी घर के आँगन में दफना दिया। लेकिन, बदबू फैलने लगी और पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। मिट्टी की खुदाई शुरू हुई और जो सामने आया, उसे देखकर हर कोई सन्न रह गया - पूरा परिवार बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था।
इस सनसनीखेज मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और जांच के हर पहलू पर नजर रखी। चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
फिलहाल, हत्या की वजह और हत्यारे की तलाश जारी है। लेकिन इस वारदात ने खरसिया इलाके में दहशत फैला दी है। लोग अब भी सदमे में हैं कि आखिर किसने और क्यों पूरे परिवार को मौत के हवाले कर दिया।