ताजा खबर

पीएम आवास: आवेदनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चाइस सेंटर जनसुविधा केन्द्र संचालकों को निर्देश
08-Sep-2025 5:43 PM
पीएम आवास: आवेदनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चाइस सेंटर  जनसुविधा केन्द्र संचालकों को निर्देश

 सभी संचालक लाभार्थियों की सहायता जिम्मेदारी और गंभीरता से करें -आयुक्त

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 8 सितंबर ।  नगर  निगम रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत हितग्राही आवेदनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने  सोमवार  को सीएससी/चॉइस सेंटर/मोजस्क जनसुविधा केन्द्र संचालकों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि आवेदनों के समय भूमि दस्तावेज स्पष्ट एवं सही हों, सभी दस्तावेज़ पूर्ण और पठनीय रूप से अपलोड किए जाएँ। अधिकारियों ने यह भी बताया  कि कुछ केन्द्रों से अपूर्ण एवं गलत दस्तावेज़ अपलोड किए जा रहे हैं और लाभार्थियों का पता भी सही दर्ज नहीं किया जा रहा है। भविष्य में इस प्रकार की त्रुटियाँ पाए जाने पर संबंधित केन्द्रों पर कार्यवाही की जाएगी।

महापौर  मीनल चौबे ने कहा कि“प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को आवास उपलब्ध कराना है। आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता और शुद्धता अनिवार्य है। सभी केन्द्र संचालक लाभार्थियों की सहायता जिम्मेदारी और गंभीरता से करें।
बैठक में सभी संचालकों को पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।


अन्य पोस्ट