ताजा खबर

कोलकाता, 8 सितंबर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेत माफिया गिरोह में कथित रूप से शामिल लोगों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल में 20 ठिकानों पर समन्वित छापेमारी की कार्रवाई की। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में बेहला, रीजेंट पार्क, विधाननगर और कल्याणी सहित कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी करने वाले ईडी अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी मौजूद हैं।
अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में रेत माफिया गिरोह में बड़ा नाम शेख जहीरुल को निशाना बनाते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ईडी की टीम गोपीबल्लवपुर में सुवर्णरेखा नदी के पास उसके एक आलीशान आवास पर छापेमारी कर रही है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जहीरुल के आवास, कार्यालय और वाहनों की तलाशी ली जा रही है। उस पर अवैध रेत खनन और इस कारोबार में संलिप्तता का आरोप है।’’ उन्होंने बताया कि उसके ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई है।
अधिकारी ने बताया कि कई रेत खदानों का मालिक जहीरुल रेत कारोबार में आने से पहले ग्राम पुलिस अधिकारी और उसके पहले साइकिल मिस्त्री के तौर पर काम कर चुका है।
ईडी की टीम झाड़ग्राम जिले के बेलियाबेरिया और जम्बोनी प्रखंडों में रेत खदान के अन्य मालिकों की संपत्तियों और कार्यालयों पर भी छापेमारी कर रही है।
उन्होंने बताया, ‘‘इस कार्रवाई का मकसद रेत के गैरकानूनी कारोबार से जुड़े वित्तीय नेटवर्क को उजागर करना है। हमें शक है कि इस गिरोह से बड़ी रकम कई बीमा कंपनियों और व्यापारों में लगाई गई है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि ईडी की टीम प्रमुख लोगों से जुड़े व्यापार के रिकॉर्ड, वित्तीय दस्तावेज और संपत्तियों की जांच कर रही है।
कोलकाता में केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी बेहला और और सॉल्ट लेक सेक्टर-पांच में खनन कंपनी के दो दफ्तरों की छानबीन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कई बैंक खाते और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। वे कंपनी के खातों की भी जांच कर रहे हैं और वहां मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।’’
उन्होंने बताया कि अधिकारी कंपनी के मालिकों के घरों की भी तलाशी ले रहे हैं। (भाषा)