ताजा खबर

शिक्षा ऋण को सरल और पारदर्शी बनाने पर संसद की स्थायी समिति में गहन चर्चा
08-Sep-2025 7:16 PM
शिक्षा ऋण को सरल और पारदर्शी बनाने पर संसद की स्थायी समिति में गहन चर्चा

सांसद बृजमोहन  ने शिक्षा ऋण सुधारों पर दी राय

नई दिल्ली/रायपुर, 8 सितम्बर। युवाओं के शैक्षणिक सपनों को साकार करने में शिक्षा ऋण बहुत सहायक हैं यह कहना है सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल का जिन्होंने सोमवार को संसद भवन में शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक में  शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता श्री दिग्विजय सिंह जी ने की, जिसमें विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने हेतु शैक्षणिक ऋण (Education Loan) सुविधाओं को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

चर्चा के दौरान शिक्षा ऋण से संबंधित पाँच प्रमुख एजेंडों पर गहन विमर्श हुआ.

1. शिक्षा ऋण का वर्षों का प्रदर्शन
2. शिक्षा ऋण की विभिन्न योजनाएँ
3. मॉडल एजुकेशन लोन स्कीम (MELS)
4. प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PMVLS)
5. शिक्षा ऋण हेतु क्रेडिट स्कोर


अन्य पोस्ट