ताजा खबर

दिल्ली : व्यक्ति ने कर्ज नहीं देने पर सहकर्मी की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में फेंका
27-Jul-2025 8:34 PM
दिल्ली : व्यक्ति ने कर्ज नहीं देने पर सहकर्मी की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में फेंका

नयी दिल्ली, 27 जुलाई। दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके स्थित एक फार्महाउस में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके सहकर्मी ने 10 हजार रुपये उधार नहीं देने पर कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान चंद्र प्रकाश (47) के रूप में हुई है, जो उसी फार्महाउस में वाहन चालक के रूप में काम करता था। उसे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी सीता राम की गुमशुदगी की रिपोर्ट 26 जुलाई को महरौली पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया, ‘‘सीता राम पिछले 10 वर्षों से छतरपुर स्थित एक निजी फार्महाउस में घरेलू सहायक के रूप में काम करता था और मालिक के शहर से बाहर होने के कारण वह वहां अकेले रह रहा था।’’

अधिकारियों को घटना की सूचना तब मिली, जब कर्मियों ने देखा कि फार्महाउस के मुख्य दरवाजे खुले हैं और सीता राम गायब है।

चौहान ने बताया कि शिकायत मिलने पर महरौली पुलिस थाने की एक टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सीता राम का शव फार्महाउस के अंदर स्थित सेप्टिक टैंक में मिला।

चौहान के अनुसार, अपराध एवं फोरेंसिक टीमों को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के आधार पर रविवार को महरौली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) और 238(ए) (साक्ष्य मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।’’

चौहान ने कहा, ‘‘तकनीकी निगरानी और स्थानीय मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चंद्र प्रकाश के ठिकाने का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।’’

उन्होंने बताया कि कड़ी पूछताछ के बाद चंद्र प्रकाश ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

चौहान ने कहा, ‘‘चंद्र प्रकाश ने खुलासा किया कि उसने सीता राम से 10,000 रुपये मांगे थे, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया, तो दोनों के बीच बहस शुरू गई। गुस्से में आकर उसने हथौड़ा उठाया और सीता राम के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।’’

चौहान ने बताया कि अपराध छिपाने के लिए आरोपी ने शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया और घटनास्थल से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, चंद्र प्रकाश मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पंतगांव गांव का निवासी है और छतरपुर में रहकर फार्महाउस में काम करता था। (भाषा)


अन्य पोस्ट