ताजा खबर

ब्लैक स्पॉट पर खत्म होगा खतरा, बृजमोहन ने दिलाया अंडरब्रिज का अनुमोदन
रायपुर, 27 जुलाई। रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर रायपुर-सिमगा खंड के अंतर्गत ग्राम सांकरा (नीकों) में अब जल्द ही अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। यह निर्णय सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निरंतर प्रयासों और केंद्रीय स्तर पर उठाए गए पहल के परिणामस्वरूप लिया गया है।
गौरतलब है कि सांसद अग्रवाल ने 19 जून को इस संबंध में एक पत्र भेजकर इस स्थान पर ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया था। इस स्थल को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है, जहाँ लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
सांसद के पत्र के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्राथमिकता से स्थल निरीक्षण कर पुष्टि की कि इस स्थान पर वाहन आवागमन की सुरक्षा हेतु अंडरपास (VUP) का निर्माण आवश्यक है। इसके लिए सलाहकार संस्था को अनुमान तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है।
यह परियोजना जल्द ही क्रियान्वयन के चरण में आएगी और इससे रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर यातायात और भी सुरक्षित व सरल होगा।