ताजा खबर

रवि भगत के समर्थन में आगे आए भूपेश, तो भाजपा ने लखमा…
27-Jul-2025 8:09 PM
रवि भगत के समर्थन में आगे आए भूपेश, तो भाजपा ने लखमा…

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। इसका भाजपा  ने पलटवार किया है।

पूर्व सीएम ने फेसबुक पर लिखा कि रवि भगत छत्तीसगढ़ भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

उनको भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी से निष्कासित करने की धमकी सिर्फ इसलिए दी जा रही है क्योंकि वे “अडानी संचार विभाग” के एक प्रवक्ता जो कि मंत्री भी है, उससे लगातार सवाल पूछ रहे हैं.

डीएमएफ और सीएसआर में जो भ्रष्टाचार चल रहा है, उसको ढकने की कोशिश की जा रही है.

रवि भगत की विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन अपनी मेहनत से राजनीति में आगे बढ़े एक आदिवासी युवा को दबाकर, धमकाकर भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि कोई भी न अडानी के लोगों से न ही सवाल पूछेगा और न ही भ्रष्टाचार पर सवाल उठाएगा।

आदिवासी को वनवासी कहने वाली RSS और भाजपा का यही मूल चरित्र है. सबको समझना होगा। इस पर प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने अपने बयान में पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है,और कहा कि प्रदेश का मुखिया एक आदिवासी है जिसे अपमानित करने का कोई भी मौका आप नहीं छोड़ते हैं। अपने बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में पूरी कांग्रेस को आपने झोंक दिया लेकिन जिस आदिवासी नेता कवासी लखमा को आगे करके आपने करोड़ों रुपए बनाये उसकी आप सुध भी नहीं ले रहे हैं।

 अग्रवाल ने कहा कि  भाजपा के अंदरूनी मामलों में झांकना बंद करके जरा वह समय याद करिए कि जब आपके तात्कालिक आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ने विधानसभा में DMF फंड का मामला उठाया था तो आपने उन्हें अध्यक्ष पद से ही हटवा दिया था और आपके तत्कालीन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तो बाकायदा पत्र लिखकर कोरबा कलेक्टर रानू साहू द्वारा डीएफ फंड के दुरुपयोग का मामला उठाया गया तो आपने उस अधिकारी को सजा देने के बजाय प्रमोशन दिया था इस बारे में भी जरा जवाब दे दें।


अन्य पोस्ट