ताजा खबर

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी है.
पीयूष गोयल ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "भारत आज मज़बूती की स्थिति से, विश्वास की स्थिति से बातचीत करता है."
उन्होंने कहा, "हमारा आत्मविश्वास हमें लगातार अच्छे मुक़्त व्यापार समझौते करने के लिए प्रोत्साहित करता है."
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि चाहे वह न्यूज़ीलैंड हो, ओमान हो, अमेरिका हो या 27 देशों का यूरोपीय संघ हो, भारत अब समझौते बहुत सोची-समझी रणनीति के साथ करता है.
उन्होंने कहा, "अमेरिका के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है. मुझे विश्वास है कि अक्तूबर-नवंबर 2025 की समय-सीमा में हम एक अच्छा समझौता कर लेंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलकर द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए तय किया था."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही दुनिया में ट्रेड वॉर की शुरुआत हुई.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि भारत के साथ ट्रेड डील होने जा रही है और इससे भारतीय बाज़ार अमेरिका सामान के लिए और 'खुल जाएगा'.(bbc.com/hindi)