ताजा खबर

डोंगरगढ़ के एक्सिस बैंक में ग्राहकों से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी
27-Jul-2025 12:52 PM
डोंगरगढ़ के एक्सिस बैंक में ग्राहकों से डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी

बैंककर्मी ने दो दर्जन से ज्यादा खाताधारकों का रकम उड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
डोंगरगढ़ के एक्सिस बैंक में ग्राहकों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन के होश उड़ गए। लंबे समय से बैंक का एक कर्मचारी खाताधारकों के राशि को निजी खर्च के लिए उनके खाते से अलग-अलग तारीखों में रकम उड़ाता रहा। इस तरह करोड़ों रुपए का बैंककर्मी ने खाताधारकों को चूना लगाया है। अब पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद आरोपी के विरूद्ध जालसाजी और कूटरचना के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस शिकायत के आधार पर विवेचना में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के निजी एक्सिस बैंक में दो दर्जन से ज्यादा खाताधारकों के खाते से रकम आहरित की गई। इसकी जानकारी खाताधारकों को जब लगी तो उन्होंने बैंक मैनेजर रिंकू कुमार से शिकायत की। इसके बाद कई तरह की वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा हुआ। बैंक मैनेजर ने इस मामले में बैंककर्मी उमेश गोरले से सवाल-जवाब किया। पूछताछ में उमेश गोरले द्वारा खाताधारकों के रकम में हेराफेरी करना पाया गया। इसके बाद बैंक मैनेजर ने डोंगरगढ़ थाना प्रभारी से बैंककर्मी गोरले के खिलाफ शिकायत की है। 

 

एक जानकारी के मुताबिक  एक्सिस बैंक में 20 से 25 ग्राहकों के खाते से अवैधानिक तरीके से रकम को आरोपी ने निकाल लिया। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ करोड़ रुपए खाताधारकों के खाते से पार किया गया है। आरोपी बैंककर्मी ने साल 2022 से 2025 के बीच पर्सनल लोन एवं अन्य वित्तीय लेनदेन के दौरान खेल किया।  इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मैनेजर की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान कुछ धाराएं बढ़ेंगी। अमानत में खयानत के तहत भी जांच की जा रही है।  

बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ के अलावा आसपास के गांव के किसानों और व्यापारियों के खाते से आरोपी ने रकम को निकाला है। दिलचस्प बात यह है कि खाताधारकों से लेनदेन के दौरान बात-बात में आरोपी ओटीपी मांगकर रकम निकालता रहा। बहरहाल पुलिस  मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट