ताजा खबर

अब चिराग पासवान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'उनके पास अनुभव की कमी'
27-Jul-2025 9:14 AM
अब चिराग पासवान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'उनके पास अनुभव की कमी'

बिहार में हाल के दिनों में बढ़ते अपराध के आरोप को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान का जवाब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिया है.

चिराग पासवान ने कहा था कि उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करने में दुख होता है, जहां अपराध अनियंत्रित हो गया हो.

इस पर मांझी ने कहा, "चिराग का राजनीतिक जीवन छोटा है. लंबा राजनीतिक अनुभव उनके पिता (रामविलास पासवान) का था."

उन्होंने आगे कहा, "जो लोग 40-45 साल से बिहार की राजनीति देख रहे हैं, वही तुलना कर सकते हैं कि पहले क्या हो रहा था और आज क्या हो रहा है."

जीतन राम मांझी ने दावा किया कि बिहार की क़ानून-व्यवस्था की जो स्थिति आज है, वह 2005 से पहले की स्थिति की तुलना में बेहतर है.

उन्होंने कहा, "कभी हाई कोर्ट ने कहा था कि बिहार में जंगलराज है. आज ऐसी टिप्पणी नहीं की जाती. अगर चिराग पासवान फिर भी ऐसा कहते हैं तो यह उनकी अनुभवहीनता को दिखाता है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट