ताजा खबर

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू का कहना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानदार व्यक्ति हैं और मालदीव समेत अन्य पड़ोसी मुल्कों के साथ मज़बूत रिश्ते बनाना चाहते हैं.
शुक्रवार को मोदी मालदीव में थे, जहां दोनों मुल्कों के बीच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
इसके बाद शनिवार को भारतीय मीडिया से बात करते हुए मुइज़्ज़ू ने पीएम मोदी के बारे में अपनी राय रखी.
उन्होंने कहा, "भारत और मालदीव के रिश्ते सदियों पुराने हैं. उनके नेतृत्व और दोनों के सहयोग से दोनों मुल्कों के रिश्ते और मज़बूत होंगे."
आने वाले वक्त में भारत आने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस साल भारत आने की उनकी कोई योजना नहीं है लेकिन वो निकट भविष्य में भारत दौरे पर आ सकते हैं.
मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा, "हमने देखा है कि कैसे बीते वक्त में भारत ने मालदीव की मदद की है और किसी इस बात का शक़ नहीं होना चाहिए कि आने वाले वक्त में भारत हमारा अहम सहयोगी रहेगा."
शनिवार को मुइज़्ज़ू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर मालदीव दौरे के लिए मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि दोनों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई.
उन्होंने लिखा, "दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए और मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करने की घोषणा की गई." (bbc.com/hindi)