ताजा खबर

बी.फार्मा वालों को भी नौकरी में आवेदन का मिलेगा मौका, हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत
26-Jul-2025 1:29 PM
बी.फार्मा वालों को भी नौकरी में आवेदन का मिलेगा मौका, हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 26 जुलाई। फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की भर्ती में सिर्फ डिप्लोमा होल्डर्स को ही शामिल करने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे बी.फार्मा और उससे ऊपर की डिग्री रखने वाले युवाओं को बड़ी राहत मिली है।

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत देते हुए राज्य शासन को निर्देश दिया है कि वे सीजी व्यापमं को तुरंत आदेश दें कि बी.फार्मा और उच्च डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी भर्ती पोर्टल पर आवेदन कर सकें।

स्वास्थ्य विभाग ने 30 जून 2025 को फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। लेकिन इसमें सिर्फ डिप्लोमा इन फार्मेसी वालों को ही पात्र माना गया था। बी.फार्मा और उससे ऊपर की डिग्री वाले, जो फार्मेसी काउंसिल में विधिवत पंजीकृत हैं, उन्हें आवेदन का मौका ही नहीं दिया गया।

चूंकि आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई शाम 5 बजे थी, इसलिए इस मुद्दे पर अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिहा के जरिए हाईकोर्ट में अर्जेंट हियरिंग की मांग की गई।

कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत दी और राज्य सरकार को निर्देशित किया कि वे नियम में बदलाव कर ऐसे सभी पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन करने की अनुमति दें।


अन्य पोस्ट