ताजा खबर

दुर्ग जिले के एक गांव में बन रही थी अवैध शराब, पुलिस पहुंची, भागे आरोपी, 30 लीटर शराब, 5 क्विंटल महुआ जब्त
26-Jul-2025 10:31 PM
दुर्ग जिले के एक गांव में बन रही थी अवैध शराब, पुलिस पहुंची, भागे आरोपी, 30 लीटर शराब, 5 क्विंटल महुआ जब्त

भिलाई नगर, 26 जुलाई। दुर्ग जिले के रानीतराई थाना अंतर्गत ग्राम घोरारी में पुलिस ने रेड मार कर 30 लीटर महुआ शराब एवं करीब 5 क्विंटल महुआ लाहन जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार घोरारी गांव में रानीतराई पुलिस को अवैध महुआ शराब बनाने के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम ने तत्काल छापा मारा। घोरारी में सघन चेकिंग एवं रेड कार्यवाही के दौरान बंधिया तालाब में अवैध रूप से शराब निर्माण हेतु डुबाए गए  50 कट्टा महुआ लाहन करीब 5 क्विंटल को जब्त किया गया। 

इस दौरान पुलिस को देखकर तीन जरीकेन में भरा करीब 30 लीटर महुआ शराब को तालाब में फेंक कर  दो व्यक्ति भाग गए। 30 लीटर महुआ शराब  को मौके से जब्त कर पुलिस ने भागने वाले आरोपियों के विरुद्ध  34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मौके पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट