ताजा खबर

गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते इतवारी पैसेंजर दो दिन रद्द
26-Jul-2025 12:56 PM
गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते इतवारी पैसेंजर दो दिन रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 जुलाई। नागपुर रेल मंडल के गोंदिया और गंगाझरी स्टेशनों के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का काम 27 जुलाई रात 10:30 बजे से 28 जुलाई तड़के 1:00 बजे तक किया जाएगा। इस कारण दो दिन 58205/58206 रायपुर-इतवारी पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। 58205 रायपुर–इतवारी पैसेंजर 27 जुलाई को तथा 58206 इतवारी–रायपुर पैसेंजर 28 जुलाई को रद्द रहेगी। 

 


अन्य पोस्ट