ताजा खबर
गर्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते इतवारी पैसेंजर दो दिन रद्द
26-Jul-2025 12:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 जुलाई। नागपुर रेल मंडल के गोंदिया और गंगाझरी स्टेशनों के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का काम 27 जुलाई रात 10:30 बजे से 28 जुलाई तड़के 1:00 बजे तक किया जाएगा। इस कारण दो दिन 58205/58206 रायपुर-इतवारी पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। 58205 रायपुर–इतवारी पैसेंजर 27 जुलाई को तथा 58206 इतवारी–रायपुर पैसेंजर 28 जुलाई को रद्द रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे