ताजा खबर

कल होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती के लिए कड़े नियम-कायदे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 जुलाई। कल 27 जुलाई को होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कई सख्त नियमों और पाबंदियों से होकर गुजरना होगा। परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वे हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े पहनें, कान में कुछ भी न हो, और चप्पल पहनकर ही जाएं। चिल्लाने, फुसफुसाने और इशारों में बात करने पर पहले की तरह तो बैन रहेगा ही।
छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में रविवार को यह परीक्षा एक साथ होगी। अकेले बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34,440 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसके लिए 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी, लेकिन परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट 10:30 बजे ही बंद कर दिया जाएगा। इसीलिए अभ्यर्थियों को कम से कम दो घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
हर परीक्षा केंद्र में जैमर लगाए जाएंगे ताकि कोई मोबाइल या संचार उपकरण काम न करे। हर परीक्षार्थी की हैंड मेटल डिटेक्टर और फ्रिस्किंग (हाथों से तलाशी) से जांच की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी करेंगी। परीक्षा हॉल में उम्मीदवार मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स, बेल्ट, टोपी, पाउच जैसे कोई भी चीज़ें नहीं ले जा सकते। उनसे कहा गया है कि कान में बालियां, ईयररिंग्स, या कोई भी गहना न पहनें। धार्मिक या सांस्कृतिक पहनावा है, तो पहले पहुंचें क्योंकि अतिरिक्त जांच होगी। परीक्षा में नकल या किसी भी गलत तरीके की कोशिश पर उम्मीदवारी खत्म कर दी जाएगी। परीक्षा के दौरान हर कमरे में दीवार घड़ी होगी ताकि समय पर नज़र रखी जा सके।