ताजा खबर

कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.
भारत में हर साल 26 जुलाई का कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध मई से जुलाई 1999 के दौरान नियंत्रण रेखा के साथ जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र कारगिल और इससे सटी बर्फ़ीली चोटियों पर लड़ा गया था.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कारगिल विजय दिवस पर कहा, "कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हम अपनी सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और सभी भारतवासियों को दिल से शुभकामनाएं देते हैं."
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीर सपूतों को दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में अद्भुत साहस, दृढ़ता और संकल्प दिखाते हुए हमारे राष्ट्र की रक्षा की." (bbc.com/hindi)