ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम /बीजापुर, 26 जुलाई। बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार शाम से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक चार नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मुठभेड़ स्थल से इंसास और एसएलआर राइफलों सहित बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं।
सुरक्षा बलों को क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की गोपनीय जानकारी प्राप्त होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही।
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है, ऐसे में मुठभेड़ स्थल की सटीक जानकारी, ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा रही है। ताकि ऑपरेशन में जुटे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन के पूर्ण होने के बाद मुठभेड़ से संबंधित विस्तृत जानकारी अलग से साझा की जाएगी।