ताजा खबर

झालावाड़ स्कूल हादसा: सात बच्चों की मौत के बाद शिक्षा मंत्री ने सहायता राशि की घोषणा की
26-Jul-2025 8:45 AM
झालावाड़ स्कूल हादसा: सात बच्चों की मौत के बाद शिक्षा मंत्री ने सहायता राशि की घोषणा की

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने झालावाड़ ज़िले के स्कूल में हुए हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की है.

झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना इलाक़े में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य सरकार की ओर से मृतक बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "परिवार से हमारी बात हुई है. सरकार की तरफ़ से उन्हें 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है."

शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक बहुत अच्छा सुंदर विद्यालय बनाएंगे और विद्यालय के जो कमरे होंगे वह उन बच्चों के नाम से होंगे जिनकी इस हादसे में मृत्यु हो गई है.

उन्होंने कहा, "हम निष्पक्ष जांच करवा रहे हैं, इसमें जो भी दोषी होगा उसे दंड देंगे."

बीबीसी हिन्दी के सहयोगी संवाददाता मोहर सिंह मीणा ने बताया है कि बीती शाम शवों का पोस्टमार्टम के बाद सातों मृत बच्चों के शव गांव पहुंच चुके हैं, जहां उनका अंतिम संस्कार हो रहा है.

मोहर सिंह मीणा के मुताबिक़, इस हादसे में घायल नौ बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट