ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा, मुइज़्ज़ू से की मुलाक़ात, भारत ने बढ़ाई ऋण की सीमा
25-Jul-2025 10:10 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा, मुइज़्ज़ू से की मुलाक़ात, भारत ने बढ़ाई ऋण की सीमा

इसके बाद माले में दोनों देशों के प्रमुखों की उपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई और फिर दोनों नें संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबसे पहले, मैं भारत की जनता की ओर से, स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति और मालदीव की जनता को हार्दिक बधाई देता हूँ. इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए, मैं राष्ट्रपति जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस वर्ष भारत और मालदीव अपने राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं लेकिन हमारे संबंधों की जड़ें इतिहास से भी पुरानी और समुद्र जितनी गहरी हैं."

वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा, "मुझे भारत और मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू होने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह ऐतिहासिक पहल हमारी आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है"

मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा, "प्रधानमंत्री की यह यात्रा दो महत्वपूर्ण अवसरों के साथ हो रही है. कल, प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मेरे साथ शामिल होंगे. आज, हमने संयुक्त रूप से एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है."

इससे पहले भारत और मालदीव के बीच कई समझौते हुए.

इसमें मालदीव की 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सीमा को बढ़ा गया और वार्षिक कर्ज़ वापसी को लेकर भी कमी को मंजूरी दी गई. दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते वार्ता का शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर अड्डू शहर में सड़क और जल निकासी प्रणाली परियोजना और मालदीव में 6 उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

इसके साथ ही भारत की तरफ से 72 वाहनों और अन्य उपकरणों को भी मालदीव का सौंपा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट