ताजा खबर
जलवायु परिवर्तन को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस का अहम फ़ैसला
24-Jul-2025 9:56 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
संयुक्त राष्ट्र की एक शीर्ष अदालत ने जलवायु परिवर्तन को लेकर एक ऐतिहासिक फै़सला सुनाया है.
अदालत के इस फ़ैसले ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर देशों के लिए एक-दूसरे पर मुक़दमा करने का रास्ता साफ़ कर दिया है.
नीदरलैंड्स के हेग शहर में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस के न्यायाधीश ने बुधवार को कहा कि यह पता लगाना कठिन हो सकता है कि जलवायु परिवर्तन के किस हिस्से के लिए कौन ज़िम्मेदार है.
इस फै़सले को लेकर क़ानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इसका असर दूरगामी हो सकता है.
यह फै़सला उन देशों की जीत के तौर पर देखा जाएगा जो जलवायु परिवर्तन से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं.
ये देश इस समस्या से निपटने में वैश्विक प्रगति की कमी से परेशान होकर अदालत पहुंचे थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे